Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Teri khair mangde aa || punjabi shayari
Je hor wangu saanu v tere paise naal pyaar hunda
taa hun nu kado de lutt ke khaa jande
par saanu taa pyaar e teri rooh naal aa sajjna
taahi os rabb ton bas teri hi khair mangde aa
ਜੇ ਹੋਰ ਵਾਂਗੂੰ ਸਾਨੂੰ ਵੀ ਤੇਰੇ ਪੈਸੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਹੁੰਦਾ
ਤਾਂ ਹੁਣ ਨੂੰ ਕਦੋਂ ਦੇ ਲੁੱਟ ਕੇ ਖਾ ਜਾਂਦੇ…
ਪਰ… ਸਾਨੂੰ ਤਾਂ ਪਿਆਰ ਈ ਤੇਰੀ ਰੂਹ ਨਾਲ ਆ ਸੱਜਣਾ
ਤਾਹੀਂ ਓਸ ਰੱਬ ਤੋਂ ਬਸ ਤੇਰੀ ਹੀ ਖੈਰ ਮੰਗਦੇ ਆ♥️♥️
Title: Teri khair mangde aa || punjabi shayari
Dost woh hai jo || friend shayari hindi
दोस्त वो है जो थाम के रखता है हाथ
परवाह नहीं उसको कौन है तुम्हारे साथ
उसकी आखों में चमक दिखती है
जब होता है तुम्हारे साथ
गुजर जाता है वक़्त मिनटों में
जब करते हैं उससे बात
दोस्त वो हैं जो सामने आ जाये गर
खुद बयाँ हो जाते हैं दिल के हालत
कुछ सोचना नहीं पड़ता
जब होती है उससे बात
दोस्त वो है जो बिन कहे समझ लेता है हर बात
बस हम छिपा नहीं सकते उससे कोई भी राज
कर देता है हैरान तब और भी
जब मरहलों में बन जाता है ढाल
अपने सारे दर्द ग़म भुला कर
साथ हँसता है सारी रात
उसे कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे बस
कुछ पल तुम्हारे साथ का है वह मोहताज़
दोस्त वो है जिससे दोस्ती निभानी नहीं पड़ती
जिसे कोई भी बात समझानी नहीं पड़ती
रूठ भी जाए तो भी नहीं करता नज़रन्दाज़
इसलिए ये रिश्ता होता है हर रिश्ते से ख़ास
कभी वो माँ की तरह समझाता है
तो कभी पिता की तरह डांटता है
कभी- कभी बहन बन कर सताता है
तो कभी भाई की तरह रुलाता है
कभी एक आफ़ताब बन होंसला बढ़ाता है
हमें ग़म और खुशियों से परे ले जाता है
जिसके पास है ऐसा दोस्त
वही मुकम्मल है इस जहाँ में
वही है हयात का सरताज

