Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Meri zind de pal ne thode jihey
Meri zind de pal ne thode jihey jaane raat kado a mukk jaani Jo laai si dor saahan di naal tere jaane kado a tutt jaani, meri arthi de naal hi sajnaa ve mukk pyaar saade di rutt jaani ban chukyaa Haan laash main tere baajo bas kafan paan takk di hai kahani…..
Title: Meri zind de pal ne thode jihey
लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari
कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।
