Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
बंदिशों से कैसे करूं खुदकी हिफाज़त मैं ||beautiful hindi shayari
बंदिशों से अब कैसे खुदकी करूं हिफाज़त मैं,
सवेरे से है मोहब्बत पर, अंधेरों में रहने कि आदत है…
आफ़त है कि चिराग़ का इल्म कैसे होगा,
पता नहीं जब सवेरा होगा तो क्या होगा…
क्या होगा जो खुदसे कर लूं बगावत मै,
जीत लूं खुदको अगर हार जाऊं तो आफ़त है…
हारने का शोंक नहीं लड़ना अब रास नहीं आता,
सब कहते है मुझे तू हरकतों से बाज़ नहीं आता…
देखो, हरकतों में भी मेरी तहज़ीब और शराफत है,
जीत लेंगे दुनिया भी अगर रब की इजाज़त है… 🙃
Title: बंदिशों से कैसे करूं खुदकी हिफाज़त मैं ||beautiful hindi shayari
Win them with love || beautiful english quotes
Don’t defeat them with hate
Just win them with love❤️
