Skip to content

Too badanaam na || Hindi Bewafa shayari

too badanaam na ho,
sirph isaliye jee raha hoon mai,
varana teree chaukhat pe marane ka,
iraada to roz hee hota hai

तू बदनाम ना हो,
सिर्फ इसलिये जी रहा हूं मै,
वरना तेरी चौखट पे मरने का,
इरादा तो रोज़ ही होता है

Title: Too badanaam na || Hindi Bewafa shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Desi haryanvi Hindi Shayari

मैं किहो🙎 मैडम जी हाम 🧑देसी सा
▶️        ते देसी 💪ही रहा गा।🤟🤟

Title: Desi haryanvi Hindi Shayari


तेरा साथ न मिला || Hindi shayari || sad but true

हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला
में वो लहर हूँ जिसे किनारा न मिला
मिल गया मुझे जो कुछ भी चाहा मैंने
मिला नहीं तो सिर्फ साथ तुम्हारा न मिला
वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान मिला
मगर जो हम ढूंढ़ रहे थे वो सितारा न मिला
कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला
एहसास तो हुआ उसे मगर देर बहुत हो गयी
उसने जब ढूँढा तो निशान भी हमारा न मिला🍂

Title: तेरा साथ न मिला || Hindi shayari || sad but true