Skip to content

tootu hua dil leke || SHAYARI

टुटा हुआ दिल लेके कैसे जिया जाये
सोचता हूँ शमशान में ही घर किया जाये
तू उड़ ले बेवफाई के पंख लगा के जिंदिगी भर
तुजसे तेरी अंतिम उड़ान पे मिला जाये

Title: tootu hua dil leke || SHAYARI

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari

तू चाँद हैं,

तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,

तेरी जिंदगी का,

सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..

Title: Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari


ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational lige shayari

ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना

उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना

आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना

बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना

क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना

वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन
वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना

Title: ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational lige shayari