Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
बड़े भाई पर कविता || brother poetry || Hindi poetry
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो
सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो
तुम ही तो रक्षाबन्धन (राखी) की लाज हो
वैसे तो पत्थर की तराह कठोर हो
लेकिन पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो |
कैसे जाने बिन बताये मन की बात कैसे जान लेते हो
बहनों की परेशानीयों को अपनी मान लेते हो
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो
Title: बड़े भाई पर कविता || brother poetry || Hindi poetry
Saath na hoge || waqt shayari
Waqt aisa bhi aayega jab hum aapke paas na hoge ye lamhe itne khaas na hoge yaade to hogi bhut si ik din par hum aapke sath na hoge 💕
वक़्त ऐसा भी आएगा जब हम आपके पास न होंगे ये लम्हे इतने खास न होंगे यादें तो होगी बहुत सी इक रोज़ पर हम आपके साथ न होंगे 💕




