Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Hindi poetry
“फिर आज युंहिं मौसम बदला, चहकती
देखो हर एक डाल है..
मद्धम सी बरसात हुई, छिल गई कई पेड़ों की छाल है..
हर पत्ते हर डाली ने पूछा, क्या दर्द हुआ? क्या तेरा हाल है..
कहा हुआ हूं, नया मैं फिर से, क्या जानो तुम कुदरत कमाल है..
मुझको ताकत दी है इतनी, शक्ति मेरी बेमिसाल है..
हर जीव में सांसें भरता हूं, सब करते मेरा इस्तेमाल है..
काटेंगे मुझे तो भुगतेंगे, कुदरत का कहर सबसे विशाल है..
बे-मौसम जो मौसम बदल रहे हैं, जवाब पता है, फिर भी सवाल है..”
Title: Hindi poetry
Alone || sad Hindi shayari || heart broken
Na hai koi mere pass esa
Jise mein apna dard suna saku
Poora din sochta rehta hun ke
Agar mil jaye koi mere jaisa
Jisse mein naya dil bana saku 💔
ना है कोई मेरे पास ऐसा
जिसे मैं अपना दर्द सुना सकु
पूरा दिन सोचता रहता हूं कि
अगर मिल जाए कोई मेरे जैसा
जिससे मैं नया दिल बना सकु💔

