
Pal door Na jawe tu..!!
Akhan band te khwab milan tere
Akhan kholan te sahvein tu..!!

Tere nashe da naina nu khumar chahida e😍
Gussa chad menu tera pyar chahida e😘..!!
ਤੇਰੇ ਨਸ਼ੇ ਦਾ ਨੈਣਾ ਨੂੰ ਖੁਮਾਰ ਚਾਹੀਦਾ ਏ😍
ਗੁੱਸਾ ਛੱਡ ਮੈਨੂੰ ਤੇਰਾ ਪਿਆਰ ਚਾਹੀਦਾ ਏ😘..!!
ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना
उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना
आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना
बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना
क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना
वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना