Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari
खमियाज़ा ए ज़िन्दगी हर पल मिलता है,
कोई कुछ वक्त तो कोई ज़िन्दगी भर साथ चलता है...
मैं अपनी राहों पर अब अकेले निकाल आया हूं,
जो वक्त सबका था कुछ अपने लिए लाया हूं...
शीशे की कब्र में दफ्न जैसे कोई राज़ हूं,
बरसों से अनसुना जैसे कोई साज़ हूं...
ज़िन्दगी का हाथ थाम कर अब चलने की गुज़ारिश है,
सपनों से तर आगे समंदर और बारिश है...
इक दिन समंदर और बारिश भी पार कर जाऊंगा,
सबकी नज़रें होगी मुझपे और मैं ज़िन्दगी गुलज़ार कर जाऊंगा....
Title: जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari
your future || With you my love English quote
I want to spend every moment😍 with you…
Either it’s the beginning or last..,
I want to be your future ,Not a past❤..!
