Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Kya sitam hai || hindi poetry
वो भी हमको मिल गया है क्या सितम है,
ग़म ही ग़म है क्या ही क्या है क्या सितम है।
देख ले इक मर्तबा तेरी तरफ़ जो,
रात दिन मांगे दुआ है क्या सितम है।
ज़िंदगी मेरी कहीं बस बीत जाए
बे वफ़ा तो हो गया है क्या सितम है।
इश्क़ तेरा अब जहर सा हो गया है,
वो जहर ही अब दवा है क्या सितम है।
आज कल घर से निकलते ही नहीं हो,
यार तुमको क्या हुआ है क्या सितम है।
Title: Kya sitam hai || hindi poetry
Khwaahish || 2 lines hindi status
कोई ख्वाहिश नहीं आपसे
न किसी और की तुम करना मेरे होते.
I don’t have any desire from you nor you keep any desire from anyone else until I am there.
