Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Khayal rakhi 😊 || sad but true shayari || true love 💔

Meri fikran ch haal na behaal rakhi..!!
Door ho ke vi jiona taa tere layi hi e
Tu mere ton baad vi apna khayal rakhi..!!
Title: Khayal rakhi 😊 || sad but true shayari || true love 💔
सफर और मंजिल || chaal abhi dheemi hai
चाल अभी धीमी है,
पर कदम जाएंगे मंजिल तक जरूर।
हालात अभी उलझे हैं,
पर बदलेंगे मौसम,बिखरेगा हरसू नूर।
हौसलों की कमी नहीं,
क़्त भले ना हो ज्यादा।
शह मात की खेल है जिंदगी,
मंजिल को पाने की, हम रखते हैं माआदा।
पलकें मूंद जाती हैं झंझावतों से,
रास्ते छुप जाते हैं काले बदली की छाँव में।
गुजरना ही होगा अंधियारे सूने गलियारों से,
आशियाना हो चाहे गांव या शहर में।
लक्ष्य जो बुन लिया है विश्वास के तागों से,
अब रुकना नहीं, न झुकना कहीं तुम सफर में ।
डगर ने चुन लिया है तुम्हें साहस के पदचिन्हों से,
धैर्य,सहनशीलता और जीत, होंगे सहचर तुम्हारे सहर में।।
तरुण चौधरी
