Skip to content

Tu Russ ja bhawein || true love shayari || one sided love

Tu Russ ja
Bhawein shadd ke chla ja sajjna
Meri mohobbat abad rahegi tere lyi..!!

ਤੂੰ ਰੁੱਸ ਜਾ
ਭਾਵੇਂ ਛੱਡ ਕੇ ਚਲਾ ਜਾ ਸੱਜਣਾ
ਮੇਰੀ ਮੋਹੁੱਬਤ ਆਬਾਦ ਰਹੇਗੀ ਤੇਰੇ ਲਈ..!!

Title: Tu Russ ja bhawein || true love shayari || one sided love

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Oyar ka ijhaar || प्यार का इजहार

मेरी सारी रातें तुम्हारी, मेरा हर दिन तुम्हारा।
मेरी सारी बातें तुम्हारी, मेरा हर क्षण तुम्हारा।
प्यार की सारी नगमे तुम्हारी, मेरा कतरा – कतरा अब हुआ तुम्हारा।
जाहिर है अब ये प्यार मेरा, बाकी अब है फैसला तुम्हारा। – ईशान कुमार वत्स

Title: Oyar ka ijhaar || प्यार का इजहार


Prakriti ki rachana || hindi poetry on nature

प्रकृति की बातें सुनाए जाएं, उसकी गाथा कहानी सुनाए जाएं। उठते सूरज की लाली देखो, प्राकृतिक सौंदर्य में खो जाएं।

वृक्षों की छाया को चढ़कर, धरती के गुणगान कर दें। जल की लहरों के रंगों को, रसियों की आवाज़ बना दें।

बारिश की बूँदों का मेल मिलाप, आकर्षण भरी मधुर ध्वनि। हरा-भरा वन आपको बुलाए, अपार प्राकृतिक खजानी।

पर्वतों की ऊँचाइयों से, नदी की धार करे बहती। महकती हवाओं की लहरों में, खुद को आप गंभीर करें।

प्रकृति की रचनाओं को देखो, सुंदरता में जीवन का रंग है। आओ इसे समझें, इसे प्यार करें, प्रेम से हमेशा संग रहें, संग हैं

Title: Prakriti ki rachana || hindi poetry on nature