Skip to content

Tujhe dil ne is kadar || संगम

तुझे दिल ने इस कदर चाहा है कि,

अब तो सांस भी तेरे नाम से चल रही हैं,

ये नज़रे तेरे दीदार से खुल रही हैं,

तेरे हाथों की नर्मी से मेरे चेहरे पर खुशी दमक रही है,

तेरी बातों से मेरे लब खिल रहे हैं,

मेरा मुझ में कुछ बचा ही नहीं,

अब तो मेरी जिंदगी तेरी जिंदगी से चल रही है।।

Title: Tujhe dil ne is kadar || संगम

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Dhoondte hai tasveere teri || tasveer shayari hindi

ढूंढते हैं तस्वीरें तेरी, तेरी तस्वीर देखकर,
इश्क का वो पल फिर, दोबारा मिला नहीं,
मेरे ज़ख्मों में जो लगा था, मरहम तेरे होंठों का,
तेरे ही दिए ज़ख्मों को, वो मरहम मिला नहीं,
दर बदर ढूंढा खुदको, इक वजूद की तलाश में,
वो मरहम तो मिला नहीं, वो महरम भी मिला नहीं...

Title: Dhoondte hai tasveere teri || tasveer shayari hindi


मैं बहुत दूर चली जाऊँगी || true love hindi shayari

मैं अपने सारे एहसास समेट ले जाऊँगी
हौसला रखो तुमसे
मैं बहुत दूर चली जाऊँगी।।

 

Title: मैं बहुत दूर चली जाऊँगी || true love hindi shayari