क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं🥀
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं😍
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,🥰
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥😘
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं🥀
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं😍
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,🥰
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥😘
No matter how busy a person is.
if they really care, they will always find time for you🍀
कभी कभी ऐसा क्यों लगे
कि हम पागल होने लगे!!
किसी के मासूम चेहरे पर हम यूँही मर मिटने लगे
खुद अपना न समझ के हम उनका होने लगे!
दिल की गहराईयों से हम उन्हें चाहने लगे
आजकल हम ऐसी गलतियां क्यों करने लगे!
शायद इसी का नाम मोहब्बत है, शायद इसी का नाम मोहब्बत है,
जिसकी वजह से हम पागल होने लगे!!!
sunee@zindagiterenaam.com