Skip to content

PicsArt_02-02-02.05.05

  • by

Title: PicsArt_02-02-02.05.05

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Two Line Hindi Shayari (4 Shayari)

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी!

कुछ बेगाने है, इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप है, इसलिए बेगाने है.!

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं.!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये!

Title: Two Line Hindi Shayari (4 Shayari)


Umeed || Hindi shayari collection || hindi thoughts

जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डराI

अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।”

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

Title: Umeed || Hindi shayari collection || hindi thoughts