
Sabak bde gye mil ne..!!
Hassne di v aadat chutti
Akhan nam te tutte dil ne..!!

Dilon Tenu Hurt Karn Bare Te Kade
Soch V Nahi Sakde Dila,
Far V,
Jae Kade Bhul-Bhulekhe Ho Je
Taan Maaf Karin…
ਤੇਰਾ ਰੋਹਿਤ…✍🏻
आओ सुनाओ अपने जीवन की कथा
नाम है पेड़ दूर करता हूं सब की व्यथा
कितना विशाल कितना घना हूं
फल और फूलों से लदा हूं
मेरी ही छाया में आकर
तुम अपनी थकान मिटाते हो
मीठे फल और सुंदर फूल
तुम मुझसे ही ले जाते हो
दूषित हवा तुम मुझको देकर
खुद प्राणवायु मुझसे पाते हो
अपने ही जीवन के आधार पर
तुम कुल्हाड़ी जब बरसाते हो
मुझसे ही मेरा सब कुछ लेकर
तुम दर्द मुझे दे जाते हो
देता हूं बारिश का पानी
हरियाली मुझसे पाते हो
करता हूं इतने उपकार
फिर भी सहता तुम्हारे अत्याचार