Skip to content

Two Line Hindi Shayari (4 Shayari)

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी!

कुछ बेगाने है, इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप है, इसलिए बेगाने है.!

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं.!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये!

Title: Two Line Hindi Shayari (4 Shayari)

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Qalb || Ghazal || hindi poetry

कितने गुज़र गए ज़माने यूँ ज़ख्म खाने में,
बडा वक़्त लगाते हो यार मरहम लगाने में.

दासबर्दार तेरे इश्क़ में आशनाई गवा बैठे,
बावर्णा दिल-खवा अपने भी थे ज़माने में.

जो क़ल्ब परोसता है ग़ज़लों में बेदिली से मुसाहिब,
मुझे भी तोह सुना कोनसा ग़म है तेरे अफ़साने में.

मेरा ग़म कौन जाने मैं पौधा ही जानू हिज्र-ए-गुल,
बीस दिन लगते है अशर कली को फूल बनाने में…

Title: Qalb || Ghazal || hindi poetry


You’ll be responsible || Life lesson english quote

If you’re not ready for someone, don’t disturb them,
because in the #End, you’ll be responsible for every heart you break
and every tear drop that falls from their eyes.

Title: You’ll be responsible || Life lesson english quote