Skip to content

Two Line Hindi Shayari (4 Shayari)

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी!

कुछ बेगाने है, इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप है, इसलिए बेगाने है.!

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं.!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये!

Title: Two Line Hindi Shayari (4 Shayari)

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ehsaas te jajbaat || 2 lines ehsaas shayari punjabi

jadon tak khud te na beete dila
ehsaas te jajbaat mazaak hi lagde ne

ਜਦੋਂ ਤੱਕ ਖੁਦ ਤੇ ਨਾ ਬੀਤੇ ਦਿਲਾ,
ਅਹਿਸਾਸ ਤੇ ਜਜਬਾਤ ਮਜਾਕ ਹੀ ਲੱਗਦੇ ਨੇ..🥀🥀

Title: Ehsaas te jajbaat || 2 lines ehsaas shayari punjabi


Jivan || life motivation|| Hindi shayari

जीवन के दरिया में 
एक कश्ती सा है मन 
कहती हैं…
हालात की लहरें,
कि सफ़र में अभी 
आज़माइश बाक़ी है!
समझाना मन को और 
समझना उसे…
कि साथ है जब तक ये 
हर गुंजाईश बाक़ी है।

Title: Jivan || life motivation|| Hindi shayari