Skip to content

UMAR BHAR || Sad life status

Ik umar ton baad
ik umar diyaan yaadan
umar bhar bahut staondiyaan ne

ਇਕ ਉਮਰ ਤੋਂ ਬਾਅਦ
ਇਕ ਉਮਰ ਦੀਆਂ ਯਾਦਾਂ
ਉਮਰ ਭਰ ਬਹੁਤ ਸਤਾਉਂਦੀਆਂ ਨੇ

Title: UMAR BHAR || Sad life status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Yaad uski aati hame || sad shayari

याद उसकी आती हमें,

उसे खबर नहीं मगर।

याद उसकी आती हमें, 

वो नसीब में नहीं मगर।

याद उसको करते करते,

मर जायेंगे एक दिन यूंही,

बदनसीब इस दिल का क्या कीजिए, 

याद उसकी आती हमें,

उसे बता सकते नहीं मगर।

Title: Yaad uski aati hame || sad shayari


Badhte raho || मंज़िल की ओर…|| hindi poetry

सफर जारी है मंज़िल को पाने की।
जंग से लड़ना ही रीत है जहां की।।
बैठे रहने से कुछ भी नसीब नहीं ।
नसीब के भरोसे अकर्मण्यों ने ज़िन्दगी जियी।।

कर पूजन कर्म का तू।
मन में रख कर हौंसला । ।
हौंसला यदि हो बुलन्द।
तय होगा हर फासला।।
ज़िन्दगी समय से है , समय ही ज़िन्दगी ।
यूं न जाने दो समय को , नहीं मिलेगी कोई ख़ुशी।।
कर हर काम समय पर , ज़िन्दगी तुम्हे आसमान पर ला देगी ।
सफलता की सीढिया कदमों पर झुका देगी।।
लड़ो ज़िन्दगी की हर एक जंग से ।
न हारो वक़्त रूपी तुरंग से।।
पल पल अनमोल है ज़िन्दगी की ।
केवल परिश्रम हो तो मिलेगी हर ख़ुशी।।
मंज़िल को पाना आसान नहीं ।
पर मंज़िल को ही छोड़ देना हल नहीं । ।
पार कर राहों के कांटो को ।
बढ़ते रहो मंज़िल की ओर।।

Title: Badhte raho || मंज़िल की ओर…|| hindi poetry