Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
मेरा मतलबी यार
कांटों से लिपट कर हम सो गए ,
वो फूलों पर करवट बदलते रहे,
वो सोए रहे सुकून से मखमली बिस्तर पर
और हम चिराग की तरह जलते रहे,,
अरे वो तो कब का छोड़ चुके थे मेरा साथ बीच रस्ते में,
और एक हम थे कि वो मेरे साथ है ये सोच कर बस चलते रहे,,
मैं तो हर मोड़ पर साथ था उनके, बचाता रहा उन्हें हर ठोकरों से,
और एक वो है जो मुझे ठोकर मारा कर चले गए, और हम खुद ही गिरते रहे संभलते रहे,,
फिर भी मुझे कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,
हो जाए अगर मुकम्मल इश्क तो फिर वो इश्क ही क्या, ओर इश्क का मजा ही क्या,
यारो इश्क का मजा तो तब है जब दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे, दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे।।
नितीश कुमार ✍️
Title: मेरा मतलबी यार
Tu hi tu nazar aawe || love Punjabi status || love you
Dass sajjna tu menu ki kareya e🤔
Jo mere haaseyan de vich muskawe☺️..!!!
Esa rog akhiyan nu ki la gaya e🤦
Ke hun tu hi tu nazar aawe😍..!!
ਦੱਸ ਸੱਜਣਾ ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਕੀ ਕਰਿਆ ਏ🤔
ਜੋ ਮੇਰੇ ਹਾਸਿਆਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਮੁਸਕਾਵੇਂ☺️..!!
ਐਸਾ ਰੋਗ ਅੱਖੀਆਂ ਨੂੰ ਕੀ ਲਾ ਗਿਆ ਏ🤦
ਕਿ ਹੁਣ ਤੂੰ ਹੀ ਤੂੰ ਨਜ਼ਰ ਆਵੇਂ😍..!!

