Skip to content

uska ishq hame jaan se pyaara

वो हुज़रा हमको,मक़ान से प्यारा है

उसका इश्क़ हमे, ज़ान से प्यारा है

नफ़रत करता है,अफताफ अंधेरे से

जुगनू को अंधेरा,ज़हान से प्यारा है

तुम्हारे मुंह से,ये अच्छा नहीं लगता 

उसका नाम,मेरी ज़ुबान से प्यारा है

वाकी सारे है, इन सितारों की तरह 

बस वो एक चेहरा, चांद से प्यारा है

सब काट के,एक लकीर उसकी बना 

वो नफा,हज़ार नुकसान से प्यारा है

घूम लो जाकर, हज़ारों देश विदेश

कोई नहीं,जो हिंदुस्तान से प्यारा है

Title: uska ishq hame jaan se pyaara

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


When a girl is in love || English love quote

When a girl is in #Love❤️.
You can see it in her #Smile.

Title: When a girl is in love || English love quote


Neend nhi aati || hindi shayari

Suno jyada kuchh nahi bdla tumhare jane ke baad
Saans to aati hai bas nind nahi aati🙃

सुनो ज्यादा कुछ नही बदला तुम्हारे जाने के बाद
सांस तो आती है बस नींद नहीं आती🙃

Title: Neend nhi aati || hindi shayari