Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Itne khaas ho tum || hindi shayari || love shayari
मुकर्रर वही सवाल।
क्या अहमियत रखता हूँ आपकी ज़िंदगी में ?
सुनो।
सोने से पहले और जागने के बाद , मेरा पहला ख़याल हो तुम,
बग़ैर देखे भी तुम्हें पाने की चाह बढ़ते जाना, मेरा ऐसा पहला प्यार हो तुम।
जिसका जवाब देते वक्त पलकें झुक जाए , वो सवाल हो तुम।
और जिसका सिर्फ़ नाम सुनकर ही होंठों पर मुस्कान चा जाए , सच पूछो तो पहले ऐसे इंसान हो तुम।
तो आज के बाद मत पूछना की मेरे लिए कितने ख़ास हो तुम।❤️
Title: Itne khaas ho tum || hindi shayari || love shayari
Bichde tumse || two line Hindi shayari
Bahot din hogaye Bichde tumse
Ab toh khud se bhi Milne ka dil nahi karta 💔
बहुत दिन हो गए बिछड़े तुमसे
अब तो खुद से भी मिलने का दिल नही करता 💔

