Skip to content

Was fine || Hurt Quote

I said it was fine,
but never said it didn't hurt || English quote hurt
I said it was fine,
but never said it didn’t hurt

Title: Was fine || Hurt Quote

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Baat bas itni si hai k || Dua shayari hindi

बात बस इतनी सी है कि...
जिस दर में सिर झुकाओ तो अपनी
नीयत साफ रखना,
दुआएं भी नीयत से होती है,
दुआओं की कोई नीयत नहीं होती...

Title: Baat bas itni si hai k || Dua shayari hindi


Hindi shayari || Ghazal by Rekhta Pataulvi

महर-ओ- वफ़ा की शमआ जलाते तो बात थी
इंसानियत का पास निभाते तो बात थी
जम्हूरियत की शान बढ़ाते तो बात थी
फ़िरक़ा परस्तियों को मिटाते तो बात थी
जिससे कि दूर होतीं कुदूरत की ज़ुल्मतें
ऐसा कोई चराग़ जलाते तो बात थी
जम्हूरियत का जश्न मुबारक तो है मगर
जम्हूरियत की जान बचाते तो बात थी
ज़रदार से यह हाथ मिलाना बजा मगर
नादार को गले से लगाते तो बात थी
बर्बाद होने का तो कोई ग़म नहीं मगर
अपना बनाके मुझको मिटाते तो बात थी
हिंदुस्तान की क़सम ऐ रेख़्ता हूँ ख़ुश
पर मुंसिफ़ी की बात बताते तो बात थी

Title: Hindi shayari || Ghazal by Rekhta Pataulvi