Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
sabh akshar pyaase hai || Barrish || best hindi shayari
बरसातों में शब भर भीगे भोर के मंज़र प्यासे हैं!
हमने जो भी गढ़े प्यार के सारे पैकर प्यासे हैं!
एक नशा सा घोल रहे हैं सबके मन मे ये लेकिन!
पढो़ गौर से इन नज्मों के सारे अक्षर प्यासे हैं!!
हर्ष✍️
Title: sabh akshar pyaase hai || Barrish || best hindi shayari
Tum hi tum || Love Hindi shayari || pyar sacha
चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो😍,
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो…🥰




