Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
UNJH KOI SHIKWA NAI || Sad status
Hindi shayari || two line shayari collection
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है। मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।
दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है

