Skip to content

Zindagi ke pal || 2 lines zindagi shayari

“Kuch pal Zindagi ke ese hote hai
Jisse hum akele hi jeene ko majbur
ho jaate hai .”

Title: Zindagi ke pal || 2 lines zindagi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Baaton hi baaton me || hindi shayari love

बातों ही बातों में उसकी

एक बात निकल जाती है

खबर नहीं कि कब उसकी

याद में रात निकल जाती है

मेरी मोहब्बत कहने से पहले

उसकी औकात निकल जाती है

Title: Baaton hi baaton me || hindi shayari love


इंतज़ार || intezAar || hindi love poetry

कुछ हलचल सी है सीने में
सुकून कुछ खोया – सा है
जाने कैसी है ये अनुभूति
दिल कुछ रोया – सा है
कुछ आहट सी आयी है
और दिल कुछ धड़का – सा है।

हाथ – पाँव में हो रही कंपन-सी
बेचैनी ये जानी पहचानी – सी है
सांसे भी है कुछ थमी – सी
कितने वक्त गुज़र गये इन्तजार में
मेरी आहें भी हैं कुछ जमी – सी।

पलकें अब मूँदने लगी हैं
साँसें अब क्षीण पड़ रही हैं
अब तो आ जाओ इन लम्हों में
जाने कब लौटोगे?
आने का वादा था और ना भी था तो,
तुम्हारा इन्तज़ार तो था..

सारी हदें तोड़ कर आ जाओ
दुनिया की रस्मों को छोड़ कर आ जाओ
चंद लम्हों के लिए ही,
अब तो आ जाओ
मेरे लिए.. सिर्फ मेरे लिए |

Title: इंतज़ार || intezAar || hindi love poetry