Skip to content

Zindagi ki ladaai || true story of life

कॉलेज तक हम पर ना पढ़ाई की जिम्मेदारी रहती है ,
और उसके बाद घर की जिम्मेदारी आ जाती है ।
अपने सपनो को रख कर एक तरफ ,
अपनो के सपनो को पूरा करने की जिम्मेदारी आती है ।

क्या करे कोई अगर लाखो की भीड़ में एक शख्स अच्छा लगे ,
तो उसे भी ठुकराना पड़ता है ।
प्यार व्यार सब अच्छा नही यही बताकर दिल को अपने मनाना पड़ता है ,
कभी पढ़ाई की तो कभी घर की जिम्मेदारी से दिल उदास भी हो तो 
सामने रह कर सबके चेहरे से तो मुस्कुराना पड़ता है ।

हर किसी को परेशानी अपनी खुद ही पता होती है ,
वरना दूसरो को खुश चेहरा ही दिखता है ।
खुद के अलावा किसी को क्या पता की कोन रोज यहां 
कितनी मुश्किलों में उलझता सा है ,

छोटा मोटा काम करके घर का खर्चा निकालना होता है ।
कभी कभी नौबत ऐसी आती है की दस या पंद्रह हजार में ,
महीना सारा संभालना पड़ता है । 
यहां से वहा से ले लेकर बच्चो की ख्वाईशे भी पूरी करनी पड़ती है ,
कोई साथ नही देता यार यहां जिंदगी की ये लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती है ।

Title: Zindagi ki ladaai || true story of life

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


What is love? English Thought

Do you ever put your arms out and spin and spin and spin?
Well that’s what love is like. Everything around you tells you
to stop before you fall, but you just keep going

Title: What is love? English Thought


PYAR DOSTA

Ji kare tainu vekhaan vaar vaar dosta rabb jinna tere te aitbaar dosta ona samundraan ch pani v nai hona jinaa sade dil vich tere lai pyaar dosta

Ji kare tainu vekhaan vaar vaar dosta
rabb jinna tere te aitbaar dosta
ona samundraan ch pani v nai hona
jinaa sade dil vich tere lai pyaar dosta