Kis tarah se gulami mai zindagi basar hogi
Raat din kar k kaam kis tarah raaton ko need aati hogi.
Haal mera mujse bhu poocho inayat .
Kis tarah se gulami mai zindagi basar hogi
Kis tarah se gulami mai zindagi basar hogi
Raat din kar k kaam kis tarah raaton ko need aati hogi.
Haal mera mujse bhu poocho inayat .
Kis tarah se gulami mai zindagi basar hogi
वो खुशियों की डगर, वो राहों में हमसफ़र,
वो साथी था जाना पहचाना,
दिल हैं उसकी यादों का दीवाना
वो साथ था जाना पहचाना
गम तो कई उसने भी देखे,
पर राहों में चले खुशियों को लेके
दिल चाहता हैं हर दम हम साथ चलें,
पर इस राह में कई काले बादल हैं घने
वो साथ था जाना पहचाना
मेरे आसुओं को था जिसने थामा,
मुझसे ज्यादा मुझको पहचाना
चारों तरफ था घनघोर अँधियारा,
बनकर आया था जीवन में उजियारा
वो साथ था जाना पहचाना
गिन-गिन कर तारे भी गिन जाऊ,
पर उसकी यादों को भुला ना पाऊ
कहता था अक्सर हर दिन हैं मस्ताना,
हर राह में खुशियों का तराना
वो साथ था जाना पहचाना
कहता हैं मुझे भूल जाना,
अपनी यादों में ना बसाना
देना चाहूँ हर ख़ुशी उसे,
इसीलिए, मिटाना चाहूँ दिल से
वो साथ था जाना पहचाना
तरुण चौधरी
“I have discovered in life that there are ways of getting almost anywhere you want to go, if you really want to go.”