Skip to content

zindagi tujhe jeene ki || zindagi shayari

जिंदगी तुझे  जीने की साझीश जारी है 

हर लम्हे मे दर्द है और दर्द से अपनी यारी है 

कुछ न देके भी भोत कुछ दिया है तूने 

एसिलिए तू कही न कही हमको प्यारी है  । 

नुकसान भरा नहीं पिछली बरबादी का 

फिर एक दफा तुझे  सवारने की तयारी है 

जिंदगी तुझे  ज़ीने की साझीश जारी है । 

हर दिन आके झँझोड़ जाती है तू 

जैसे सदियों से तेरी हमपे उधारी है 

तू साथ दे या न दे हमारा

लेकिन तुजे जीने की ज़िद्द दिल मे उतारी है 

जिंदगी तुझे  जीने की साझीश जारी है । 

वक्त का खामोशी से गुजारना ओर धडकनों का यूं शोर मचाना 

एह जिंदगी तू ही बता ये कैसी बेकरारी है 

लौट आए जो वो पुराने लोग 

तो पुछू  आखिरी कैसे उन्होने उन्होने जिंदगी गुजारी है 

जिंदगी तुझे  जीने की साझीश जारी है ।

उम्मीद है तू साथ चलेगी मेरे 

खवाबों से भरी हाथ मे मेरे पिटारी है 

पूरे हो या न हो ये किस्मत का खेल है 

पर जिंदगी तुझे जीने की जंग जारी है । 

                                                  ……….. अजय कुमार । 

Title: zindagi tujhe jeene ki || zindagi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


We are afraid || one lines English Quotes

“We are afraid to care too much, for fear that the other person does not care”

“Some people can’t believe in themselves until someone else believes in someone else first”

Title: We are afraid || one lines English Quotes


पेड़ों के महत्व पर कविता || Hindi poetry

अंकुर मिट्टी में सोया था सपने मै खोया था
नन्हा बीज हवा ने लाकर एक जगह बोया था।

तभी बीज ने ली अंगड़ाई देह जरा सी पाई
आंख खोलकर बाहर आया, दुनिया पड़ी दिखाई

खाद्य मिली पानी भी पाया ऐसे जीवन आया
ऊपर बड़ा इधर, धरती में नीचे उधर समाया।

तने डालिया पत्ते आए और फल मुस्कराए
नन्हा बीज वृक्ष बनकर धरती पर लहराए।

जीता मरता रोगी होता दुख आने पर सोता
वृक्ष सांस लेता बढ़ता है जगता है फिर सोता।

रोज शाम को चिड़िया आती सारी रात बिताती
बड़े सवेरे जाग वृक्ष, पर ची ची ची ची गाती।

छाया आती बड़ी सुआती सब टोली झूट जाती
तरह तरह के खेल वर्क्ष के नीचे बैठ रचती।

Title: पेड़ों के महत्व पर कविता || Hindi poetry