दाल हो या दिल हो सब में मिलावट हैमोहब्बत के बाज़ार में भारी गिरावट हैअमीरों के सारे काम होते फटाफट हैगरीबों के काम में आती अक्सर रुकावट है
Enjoy Every Movement of life!
दाल हो या दिल हो सब में मिलावट हैमोहब्बत के बाज़ार में भारी गिरावट हैअमीरों के सारे काम होते फटाफट हैगरीबों के काम में आती अक्सर रुकावट है
हमें रुसवा करके उन्हें, गैर बाँहों का इंतज़ार है..
हमारी वफ़ा उन्हें वफ़ा ना लगी, गैरों पर ऐतबार है..
इसे जीत कहूँ उनकी, या ये मेरे दिल की हार है..
बेवफाई सिखाई है मेरे दिल को, मेरी ना माने, अब भी उससे प्यार है..
