Skip to content

आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari

आसमां छूने की ख्वाहिश
किसकी नहीं होती,
बस फर्क इतना है,
हर किसी की पूरी नहीं होती,
पूरी होती है उनकी,
जो पसीने की बूंदे नही गिनते ,
अब दुआओं में मेहनत जितनी
बरकत कहां होती,
किसने कहा दुआओं से
सब हासिल हो जाता है,
ऐसा कुछ होता तो आज किसी की
हसरतें बाकी ना होती,
मसला हसरतों का है इसीलिए
मेहनत की तालीम सीखी है,
कुछ तो कमी है खुदा मेरे,
जो दुआएं आज थोड़ी फीकी है...

Title: आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Mai kahi mar na jau || beautiful hindi shayari

Yun fasle na badha marz aur ilaz ke bich 
Mai kahi mar na jau kal aur aaj ke bich🍁

यूँ फ़ासले न बढ़ा मर्ज और इलाज के बीच
मैं कहीं मर न जाऊं कल और आज के बीच🍁

Title: Mai kahi mar na jau || beautiful hindi shayari


Kiski dadhi ki aag || akbar birbal kahani

बादशाह अकबर की यह आदत थी कि वह अपने दरबारियों से तरह-तरह के प्रश्न किया करते थे। एक दिन बादशाह ने दरबारियों से प्रश्न किया, “अगर सबकी दाढी में आग लग जाए, जिसमें मैं भी शामिल हूं तो पहले आप किसकी दाढी की आग बुझायेंगे?”

“हुजूर की दाढी की” सभी सभासद एक साथ बोल पड़े।

मगर बीरबल ने कहा – “हुजूर, सबसे पहले मैं अपनी दाढी की आग बुझाऊंगा, फिर किसी और की दाढी की ओर देखूंगा।”

बीरबल के उत्तर से बादशाह बहुत खुश हुए और बोले- “मुझे खुश करने के उद्देश्य से आप सब लोग झूठ बोल रहे थे। सच बात तो यह है कि हर आदमी पहले अपने बारे में सोचता है।”

Title: Kiski dadhi ki aag || akbar birbal kahani