Skip to content

आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari

आसमां छूने की ख्वाहिश
किसकी नहीं होती,
बस फर्क इतना है,
हर किसी की पूरी नहीं होती,
पूरी होती है उनकी,
जो पसीने की बूंदे नही गिनते ,
अब दुआओं में मेहनत जितनी
बरकत कहां होती,
किसने कहा दुआओं से
सब हासिल हो जाता है,
ऐसा कुछ होता तो आज किसी की
हसरतें बाकी ना होती,
मसला हसरतों का है इसीलिए
मेहनत की तालीम सीखी है,
कुछ तो कमी है खुदा मेरे,
जो दुआएं आज थोड़ी फीकी है...

Title: आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Jawab dene h || sad hindi shayari

jinse nafrat krna sikhe tu humse kuchh ese khawab dene h
Jin raaton me tode waade kiye unhe tujhe jawab dene h ,

Sabi singh

Title: Jawab dene h || sad hindi shayari


Ek ladhki se bahut pyaar || hindi shayari thoughts

एक लड़की से मैं बहुत प्यार करता हु ।

ऐसे मिलो तो बड़ी सख्त बनती है
पर दिल से बड़ी बच्ची है
दिन भर उलझी रहती है वो बात तक नहीं करती
पर जब वो बात कर अपने इश्क में और पागल कर देती है
फिर बोले जो जो वो मैं भी वो वो करता हु
एक लड़की से मैं भी बहुत प्यार करता हु ।

दिल की बाते अपनी बताती नही है
मोहब्बत अपनी जताती नही है
अपने ख्वाबों से है प्यार उसे
पर मेरी जगह किसी को बिठाती नही है
वो जब जब मुस्कुराती है
एक सुरूर सा छा जाता है
उस जैसा होगा कहां कोई

मैं उसकी हर बात से प्यार करता हूं
एक लड़की से मैं भी प्यार करता हूं।

Title: Ek ladhki se bahut pyaar || hindi shayari thoughts