Skip to content

और बताओ

छुपा तो यही है

तुमसे ढूंढा नही जा रहा तो बताओ

मोहब्बत सच्ची है या झूठी छोड़ो ना

तुम्हे मज़ा नही आ रहा तो बताओ

Title: और बताओ

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Muje murda samjh kar ro le || sad hindi shayari || best hindi shayari

Mujhe murda samjh kar ro le,
Ab agr mein zinda hoon,
To tere liye nhi hoon..

मुझे मुर्दा समझकर रो ले,
अब अगर मै ज़िंदा हूँ,
तो तेरे लिए नहीं हूँ।

Title: Muje murda samjh kar ro le || sad hindi shayari || best hindi shayari


Ek jheel mii hai || hindi kavita

इक झील मिली है, एक झरने के बाद

बस कुछ ही दूर घर से,गुज़रने के बाद

ये समझा रहे हैं, की खतरा है मुझको

वो भी आधे से ज़्यादा, उतरने के बाद

फिर सूखी आंख लेकर,लौट आया मैं

अपने वही पे सारे आंसू,धरने के बाद

मेरे चार दर्द भी, ना संभाले गए उससे

ये झरना भर गया,आंसू भरने के बाद

अरे तुम भी कहां सुनोगे, बाते हमारी

हम भी समझे थे,इश्क़ करने के बाद

मेरी हिम्मत को,देखा कैसे जाए बोलो

लोग हमे भी डरा रहे हैं, डरने के बाद

के कुछ खड़े होते हैं कैसे, तनके देखो

मेरे सामने से मुंह पर, मुकरने के बाद

Title: Ek jheel mii hai || hindi kavita