Skip to content

कैसे बताऊं तुम्हें ||love hindi shayari

कैसे बताऊं तुम्हे के कौन हो तुम…
हवाओं में फैली है जो खुशबू, उसकी सादगी तुम हो…
मेरी रूह को जो ठंडक दे, वो ताज़गी तुम हो…
सज़दा करू मैं किसका, मेरी दुआओं में तुम,
मेरी वफाओं में तुम, बरसती घटाओं में तुम,
बस तुम ही तुम… तुम हो मेरे आज में मेरे कल में भी तुम,
मेरे हर वक्त में तुम, बस तुम ही तुम…
कैसे बताऊं तुम्हे के कौन हो तुम…
ये धड़कने तुम्हारी है,
मेरे दिल की कीमत समझ लेना,
बिछ जाऊं तुम्हारे क़दमों में,
इसे मेरी मन्नत समझ लेना,
तस्वीर मैं भी हूं तुम्हारी,
मुझे अपनी सीरत समझ लेना…
मेरे साए में भी अब दिखते हो तुम,
कैसे बताऊं तुम्हे के कौन हो तुम…

Title: कैसे बताऊं तुम्हें ||love hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


मंजिल अभी दूर है || hindi shayari || manzil shayari

मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बेचैन,
ठोकरें बहुत है राह में,बीत गए वो दिन रैन,
सोचा ना था यूं सौदा करूंगा,
बूंदों सी बारिश में प्यासा चलूंगा,
पसीने से तर है दामन मेरा
कैसे बायां करूं हाल ए दिल अपना के,
कैसे भीगते हैं मेरे नैन,
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बेचैन,

शाम भी बीत गई, सूरज भी ढल गया,
रास्तों पर निकला तो वक्त भी बदल गया,
ठोकरें बहुत खाई अब थोड़ा संभाल गया,
किससे कहूं फिर भी भीगते हैं मेरे नैन,
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बैचेन,

मेरा हिस्सा था जिनमें कुछ लम्हे चुरा लाया हूं,
हर कदम के साथ कुछ करीब आया हूं,
किनारों पर समेटकर कुछ लेहरें लाया हूं,
दो पल ही सही वापस आए वो दिन रैन,
मै ही हूं वो मुसाफिर, मै ही था बेचैन…  

Title: मंजिल अभी दूर है || hindi shayari || manzil shayari


Sad heart broken shayari || bewafa punjabi shayari

ਤੂੰ ਤਾਂ ਨਿੱਕਲੀ ਭੁੱਖੀ ਹਵਸ ਦੀ
ਤੇਰਾ ਝੂਠਾ ਸੀ ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕੁੜੇ
ਤੈਨੂੰ ਸ਼ੌਕ ਸੀ ਜਿਸਮਾਂ ਨਾਲ ਖੇਡਣ ਦਾ
ਇਹ ਦੁੱਖ ਹੋਣਾ ਨੀ ਮੇਰੇ ਤੋਂ ਸਹਾਰ ਕੁੜੇ
ਮੈਂ ਤਾਂ ਸਮਝਿਆਂ ਸੀ ਪਿਆਰ ਤੂੰ ਕਰਦੀ ਸੱਚਾ
ਤੂੰ ਤਾਂ ਤਿੰਨ ਬਣਾਏ ਯਾਰ ਕੁੜੇ
ਗੁਰਲਾਲ ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਸ਼ਬਦ ਤੋਂ ਨਫਰਤ ਹੋਗੀ
ਹੱਸਦੇ ਖੇਡਦੇ ਨੂੰ ਲਾਸ਼ ਬਣਾਗੀ
ਜਿਉਦੇ ਜੀ ਭਾਈ ਰੂਪੇ ਵਾਲੇ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਮਾਰ ਕੁੜੇ

Title: Sad heart broken shayari || bewafa punjabi shayari