Skip to content

खुशबू ले आते हैं

तेरे घर का पता मालूम है

पर हम वहा कभी नही जाते है

तेरी याद जब भी बोहोत ज्यादा आए

तेरे गांव से तेरी खुशबू ले आते है

Title: खुशबू ले आते हैं

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Dil rone laga || sad but true lines || hindi shayari

Teri baaton ka asr hone lga
Teri yaadon mein main khone lga 
Saath bhi hmesha apna hoga kabhi 
Yahi sochkar dil mera rone lga😢

तेरी बातों का असर होने लगा
तेरी यादों में मैं खोने लगा
साथ भी हमेशा अपना होगा कभी
यही सोचकर दिल मेरा रोने लगा😢

Title: Dil rone laga || sad but true lines || hindi shayari


Nazar bhi talaashe || hindi shayari

नज़र भी तलाशे किसी डगर पर खड़ा, कोई हमसफ़र काश मुझे मिल जाए..
जिसके साथ शुरू मैं करलूँ आखिर, नया जिदगी का कोई सफर मिल जाए..
कहीं अटकूं जो गर किसी राह पर, हाथों से हाथ इस कदर मिल जाए..
हमें भी हमारी जिंदगी में कोई ऐसा, निगेबान हमकदर मिल जाए..

Title: Nazar bhi talaashe || hindi shayari