Skip to content

छांव भी जरूरी है || hindi poetry

ज़िन्दगी सीधे साधे चलना ठीक नही
उबड़ खाबड़ पड़ाव भी जरूरी है,
तैरते तैरते बाजू थक जाएंगे
एक पल के लिए नाव भी जरूरी है,
बदलाव भी जरूरी
ये घाव भी जरूरी है,
इतनी धूप अच्छी नेही
थोड़ी छांव भी जरूरी है..!

हद-ए-शहर से निकली तो,
गांव-गांव चली..
कुछ यादें मेरे संग,
पांव-पांव चली..!
सफर जो धूप का किया तो,
तजुर्बा हुआ..
वो ज़िन्दगी ही क्या जो,
छांव-छांव चली..!!

Title: छांव भी जरूरी है || hindi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Isha sa hua hai || hindi ishq shayari

kush to hone laga tere karn
ehsaas kush naya hai
ishq sa huaa hai

कुछ तो होने लगा तेरे कारण
एहसास कुछ नया है
इश्क सा हुआ है

Title: Isha sa hua hai || hindi ishq shayari


Asha toh tum mujhe || बेवफा shayari

अच्छा तो तुम मुझे ये बताओ 

मेने तुम्हारी ऐसी क्या बिगड़ी थी

जो तुम मुझे इतनी बड़ी सजा दी ।

दिल की बाते अगर जुबान पर आगे 

तो बहत बुरी होगी

तुमने मेरे साथ जो कुछ भी किया 

वो में किसी और के साथ होने भी नही दूंगी ।

इस लिए वक्त रहे ते ही सुधार जाओ 

बरना में मेरे पे आ गई

तो सब कुछ बिगड़ जायेगी ।

इस लिए अब से खुद को सुधरो 

बरना किसे पता कल क्या हो

जाएगी ।

 

 

 

 

 

 

 

 

Title: Asha toh tum mujhe || बेवफा shayari