Skip to content

तुम ही मेरे दुनिया हो……..

आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है

            तरुण चौधरी

Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi shayari love

सरगोशियां  हवाओ की सुनी जो कानो ने।

गुफ्तगू तेरी सुनी  थी खामोश अफसानो ने।

मुस्कराना तेरा तो,एक दिलनशीं अदा थी।

ज़रा सुन भी लेते कहा क्या है ,दीवानो ने।

वो लचक जाना ,तेरी कमर का चलते चलते।

खुली लूट मची थी मनचलों के ख़जानो मे..

Title: Hindi shayari love


Kohaa door || 2 lines sad shayari in punjabi

Ajh saadhe ton oh kohaa door ne
jo kade saade dil de kareeb hunde c

ਅੱਜ ਸਾਡੇ ਤੋਂ ਓ ਕੋਹਾਂ ਦੂਰ ਨੇ..
ਜੋ ਕਦੇ ਸਾਡੇ ਦਿਲ ਦੇ ਕਰੀਬ ਹੁੰਦੇ ਸੀ🥀..

Title: Kohaa door || 2 lines sad shayari in punjabi