Skip to content

दुआ मॉ की || dua maa ki || zindagi and maa shayari hindi

जिंदगी हाथ पकड़ कर बैठी है
मोत खड़ी हैं झोली फैलाए
खुदा भी कहता होगा मार तोह दूं इसे में
पहले दुआ मॉ की इसकी रास्ते से तोह हट जाये

—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Title: दुआ मॉ की || dua maa ki || zindagi and maa shayari hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


zindagi se poosh reha hu || 2 lines zindagi status

में किस लिए यहाँ इस कदर जूझ रहा हूँ

जिंदगी बता,

में तुझसे कुछ पूछ रहा हूँ

Title: zindagi se poosh reha hu || 2 lines zindagi status


Nafrat ka bhav || hindi ghaint pyar shayari

नफ़रत का भाव ज्यों ज्यों खोता चला गया,
मैं रफ्ता रफ्ता आदमी होता चला गया।

फिर हो गया प्यार की गंगा से तर बतर,
गुजरा जिधर से सबको भिगोता चला गया।

सोचा हमेशा मुझसे किसी का बुरा न हो,
नेकी हुई तो दरिया में डुबोता चला गया।

कटुता की सुई लेके खड़े थे जो मेरे मीत,
सद्भावना के फूल पिरोता चला गया।

जितना सुना था उतना जमाना बुरा नहीं,
विश्वास अपने आप पर होता चला गया।

अपने से ही बनती है बिगड़ती है ये दुनियां,
मैं अपने मन के मैल को धोता चला गया।

उपजाऊ दिल है बेहद मेरे शहर के लोग,
हर दिल में बीज प्यार का बोता चला गया।...

Title: Nafrat ka bhav || hindi ghaint pyar shayari