Skip to content

मंजिल अभी दूर है || hindi shayari || manzil shayari

मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बेचैन,
ठोकरें बहुत है राह में,बीत गए वो दिन रैन,
सोचा ना था यूं सौदा करूंगा,
बूंदों सी बारिश में प्यासा चलूंगा,
पसीने से तर है दामन मेरा
कैसे बायां करूं हाल ए दिल अपना के,
कैसे भीगते हैं मेरे नैन,
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बेचैन,

शाम भी बीत गई, सूरज भी ढल गया,
रास्तों पर निकला तो वक्त भी बदल गया,
ठोकरें बहुत खाई अब थोड़ा संभाल गया,
किससे कहूं फिर भी भीगते हैं मेरे नैन,
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बैचेन,

मेरा हिस्सा था जिनमें कुछ लम्हे चुरा लाया हूं,
हर कदम के साथ कुछ करीब आया हूं,
किनारों पर समेटकर कुछ लेहरें लाया हूं,
दो पल ही सही वापस आए वो दिन रैन,
मै ही हूं वो मुसाफिर, मै ही था बेचैन…  

Title: मंजिल अभी दूर है || hindi shayari || manzil shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Saahan ton vadh ke yaar || Punjabi shayari || Punjabi status

Junoon mohobbat da ki sawar ho gaya
Sanu Saahan ton vadh ke yaar ho gaya..!!

ਜੁਨੂੰਨ ਮੋਹੁੱਬਤ ਦਾ ਕੀ ਸਵਾਰ ਹੋ ਗਿਆ
ਸਾਨੂੰ ਸਾਹਾਂ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇ ਯਾਰ ਹੋ ਗਿਆ..!!

Title: Saahan ton vadh ke yaar || Punjabi shayari || Punjabi status


Bereham duniya || hindi shayari

Rishte dil se nibhane valo k liye
Ye duniya bereham hi nazar aati hai💔

रिश्ते दिल से निभाने वालो के लिए
ये दुनियां बेरहम ही नजर आती है💔

Title: Bereham duniya || hindi shayari