Skip to content

मां || maa || hindi shayari

चलो किसी पुराने दौर की बात करते हैं,
कुछ अपनी सी और कुछ अपनों कि बात करते हैं…
बात उस वक्त की है जब मेरी मां मुझे दुलारा करती थी,
नज़रों से दुनिया की बचा कर मुझे संवारा करती थी,
गलती पर मेरी अकेले डांट कर पापा से छुपाया करती थी,
और पापा के मुझे डांटने पर पापा से बचाया करती थी…
मुझे कुछ होता तो वो भी कहाँ सोया करती थी,
देखा है मैंने,
वो रात भर बैठकर मेरे बाल संवारा करती थी,
घर से दूर आकर वो वक्त याद आता है,
दिन भर की थकान के बाद अब रात के खाने में, कहां मां के हाथ का स्वाद आता है,
मखमल की चादर भी अब नहीं रास आती है,
माँ की गोद में जब सिर हो उससे अच्छी नींद और कहाँ आती है…

Title: मां || maa || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Khamoshi || Hindi shayri || true lines

Haan ab Khamoshi hai Khamoshi hogi
Hamesha Hamesha ke liye🙃💯

हाँ अब ख़ामोशी हे ख़ामोशी होगी
हमेशा हमेशा के लिए🙃💯

Title: Khamoshi || Hindi shayri || true lines


Apna aashiyaana bna diya

Hum dono ke rahein alag alag the

Phir bhi milkar ek raaste bana diya

Manzilein kaahe dur khade the

Aur phir bhi hum ne khawaboo mein apna ek aashiyana bana diya

Title: Apna aashiyaana bna diya