Skip to content

मां || maa || hindi shayari

चलो किसी पुराने दौर की बात करते हैं,
कुछ अपनी सी और कुछ अपनों कि बात करते हैं…
बात उस वक्त की है जब मेरी मां मुझे दुलारा करती थी,
नज़रों से दुनिया की बचा कर मुझे संवारा करती थी,
गलती पर मेरी अकेले डांट कर पापा से छुपाया करती थी,
और पापा के मुझे डांटने पर पापा से बचाया करती थी…
मुझे कुछ होता तो वो भी कहाँ सोया करती थी,
देखा है मैंने,
वो रात भर बैठकर मेरे बाल संवारा करती थी,
घर से दूर आकर वो वक्त याद आता है,
दिन भर की थकान के बाद अब रात के खाने में, कहां मां के हाथ का स्वाद आता है,
मखमल की चादर भी अब नहीं रास आती है,
माँ की गोद में जब सिर हो उससे अच्छी नींद और कहाँ आती है…

Title: मां || maa || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


SAAF SHEESHE

Asi taan ik saaf sheeshe varge haan sajhna jad v vekhange aapne aap nu hi pawange

Asi taan ik saaf sheeshe varge haan
sajhna jad v vekhange
aapne aap nu hi pawange



Yaad uski aati hame || sad shayari

याद उसकी आती हमें,

उसे खबर नहीं मगर।

याद उसकी आती हमें, 

वो नसीब में नहीं मगर।

याद उसको करते करते,

मर जायेंगे एक दिन यूंही,

बदनसीब इस दिल का क्या कीजिए, 

याद उसकी आती हमें,

उसे बता सकते नहीं मगर।

Title: Yaad uski aati hame || sad shayari