Skip to content

मां || maa || hindi shayari

चलो किसी पुराने दौर की बात करते हैं,
कुछ अपनी सी और कुछ अपनों कि बात करते हैं…
बात उस वक्त की है जब मेरी मां मुझे दुलारा करती थी,
नज़रों से दुनिया की बचा कर मुझे संवारा करती थी,
गलती पर मेरी अकेले डांट कर पापा से छुपाया करती थी,
और पापा के मुझे डांटने पर पापा से बचाया करती थी…
मुझे कुछ होता तो वो भी कहाँ सोया करती थी,
देखा है मैंने,
वो रात भर बैठकर मेरे बाल संवारा करती थी,
घर से दूर आकर वो वक्त याद आता है,
दिन भर की थकान के बाद अब रात के खाने में, कहां मां के हाथ का स्वाद आता है,
मखमल की चादर भी अब नहीं रास आती है,
माँ की गोद में जब सिर हो उससे अच्छी नींद और कहाँ आती है…

Title: मां || maa || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


CHOOR

Dil saade ne kita ae saanu majboor bada teriyaan yaadan vich ro ro k apne aap nu hi kitaa choor choor bada

Dil saade ne kita ae saanu majboor bada
teriyaan yaadan vich ro ro k
apne aap nu hi kitaa choor choor bada



खुशबू ले आते हैं

तेरे घर का पता मालूम है

पर हम वहा कभी नही जाते है

तेरी याद जब भी बोहोत ज्यादा आए

तेरे गांव से तेरी खुशबू ले आते है

Title: खुशबू ले आते हैं