Skip to content

मुझे ना जगाना यारो || hindi poetry

मयकदे में बैठ कर जाम इश्क़ के पी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

मोहब्बत भी कि, वफा भी रास आई,
थामा जब हाथ उसका तो जैसे ज़िन्दगी पास आई…
बंद आंखों में एहसासों को जी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

इश्क़ दिल से किया कलम से दास्तां लिखा,
मै ज़मीन पर सही उसे आसमां लिखा,
कुछ बिखरे लम्हों को पलकों के धागों से सी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

नजदीकियों का डर है, थोड़ा गुमराह हूं,
ना जाने धड़कने क्यों तेज़ है, मै भी तो हमराह हूं,
लग रहा है मै भवरा बन फूलों से खुशबू पी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

सुबह कुछ दस्तक दी शाम को वो लम्हें चल दिए,
वक्त की बंदिशें थी हम भी उनके पीछे चल दिए…
अगली सुबह के इंतज़ार में वक्त का दरिया पी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों अब मै ख़्वाबों को जी रहा हूं…

Title: मुझे ना जगाना यारो || hindi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


meri kismat ke || mohobat shayari

मेरी किस्मत के हीरों का तुम एक ताज 

बन जाओ

कल की बात छोडो तुम मेरा आज बन

जाओ

मैं तो रोज करता हूं, मोहब्बत डूब कर 

तुमसे 

अब मेरी इक बात मानो बस,  तुम मेरे 

हमराज़ बन जाओ

Title: meri kismat ke || mohobat shayari


Kise Hor Nu Iss Raah Ton || 2 lines punjabi status

Haale Tak Mojood Ne Iss Dil Wich Tere Kadmaa De Nishaan
Tere Ton Baad Asi Kise Hor Nu Iss Raah Ton Gujjran Nhi Dittaa!

Title: Kise Hor Nu Iss Raah Ton || 2 lines punjabi status