कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, लेकिन, जिंदगी शायद उनकी होती है जो बहुत कुछ खोकर भी, मुस्कुराना जानते है….😊❤️
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, लेकिन, जिंदगी शायद उनकी होती है जो बहुत कुछ खोकर भी, मुस्कुराना जानते है….😊❤️
Mein chand tum Chandni
Mein tumhare liye tum mere liye bani❤️
मैं चाँद तुम चाँदनी
मैं तुम्हारे लिए तुम मेरे लिए बनी❤️
प्रकृति की बातें सुनाए जाएं, उसकी गाथा कहानी सुनाए जाएं। उठते सूरज की लाली देखो, प्राकृतिक सौंदर्य में खो जाएं।
वृक्षों की छाया को चढ़कर, धरती के गुणगान कर दें। जल की लहरों के रंगों को, रसियों की आवाज़ बना दें।
बारिश की बूँदों का मेल मिलाप, आकर्षण भरी मधुर ध्वनि। हरा-भरा वन आपको बुलाए, अपार प्राकृतिक खजानी।
पर्वतों की ऊँचाइयों से, नदी की धार करे बहती। महकती हवाओं की लहरों में, खुद को आप गंभीर करें।
प्रकृति की रचनाओं को देखो, सुंदरता में जीवन का रंग है। आओ इसे समझें, इसे प्यार करें, प्रेम से हमेशा संग रहें, संग हैं।