Skip to content

साथ आज भी रहती है

जाने कहाँ बैठकर देखती होगी, वो आज जहां भी रहती है..
नाराज़ है वो किसी बात को लेकर, सपनों में आकर कहती है..
मैं याद नहीं करता अब उसको, चुप-चाप देखकर सहती है..
वो चली गई भले दुनिया से, मेरे ज़हन में अब भी रहती है..
उसे चाहता हूँ पहले की तरह, ये तो वो आज भी कहती है..
किसी और संग मुझे देख-ले गर जो, वो आज भी लड़ती रहती है..
ना वो भूली ना मैं भुला, भले भूल गई दुनिया कहती है..
रहती थी पहले भी पास मेरे, मेरे साथ आज भी रहती है..

Title: साथ आज भी रहती है

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tute dilko jodna sikliya hamne.

Tute dilko jodna sikliya hamne.

Bewafao se bhari is duniya me bhi wafa karna sikliya hamne.

Hasi ke piche ansu chupana bhi sikhliya hamne.

Badi azmaisho ke baad shakeer, aaj sahi hamsafar chunliya hamne.

Title: Tute dilko jodna sikliya hamne.


Rabb se dua || hindi shayari || love shayari

उस रब से मेरी बस यही दुआ है !
अब अगर वो मुझे तुजसे मिलाये,
तुजे हमेशा के लिये मेरा कर जाये.।❤️

Title: Rabb se dua || hindi shayari || love shayari