Skip to content

अकेले चले जाते हो || Hindi Love poem – Shayari

अकेले चले जाते हो
बताते भी नहीं हो

बातें दिल में रखते हो
सुनाते भी नहीं हो

अपने राज छुपाए रखते हो
हमारे जान लेते हो

भीड़ में होकर भी
लापता से रहते हो

जो सवाल पूछो तो
नजरे चुराते हो

स्टेटस भी देखते हो
और देखकार मुस्कुरा भी देते

जाने किस रोज को रुके हो
फोन लगाते भी नहीं हो

हमारा दर्द भी समझते हो
फिर भी नसमझ सा बनते हो

कभी बहुत अपनापन जताते हो
और कभी पराए हो जाते हो

बाला की ख़ूबसूरत हो
पर इतराते नहीं हो

वैसे तो हर लिबास में हसीन हो
पर पीली कुर्ती में बिजलियाँ गिराते हो

मशहूर होकर भी गुमनाम सा रहते हो
ताजगी सुबह की हैं पर मस्तानी शाम सा रहते हो

बांधते हो और फिर खोल देते हो
इन जुल्फों से बड़ा खेलते हो

चेहरे की किताब के अक्षरों में उलझाते हो
अब बोल भी दो दिल की बात क्यों हमारे जख्मों को सहलाते हो

मैं तो सामने से नहीं बोल पाऊंगा
डरता हूं तुम्हारी ना हुई तो नहीं झेल पाऊंगा

अब तुम भी तो कभी कुछ इशारों को समझो
किसी चंचल नांव की तरह लहरें से उलझो

अब जब कभी तुमसे अगली मुलाकात हो
इधर-उधर की नहीं सीधे मुद्दे की बात हो

फिर जो भी फैसला आए हमें मंजुर हो
इकरार हो या ना हो पर अब इजहार तो जरूर हो।

इजहार तो जरूर हो।
इजहार तो जरूर हो।

Title: अकेले चले जाते हो || Hindi Love poem – Shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Zindagi rul gayi || sad shayari || Punjabi status || true but sad

Ohnu dekheya c ki khud di Surat hi bhull gayi..!!
Meri masum jahi jaan c dardan ch jhul gayi..!!
Dasta pyar mere di Bs enni ku c..
Ohnu farak Na pya te sadi zindagi rul gyi..!!

ਓਹਨੂੰ ਦੇਖਿਆ ਸੀ ਕੀ ਖੁੱਦ ਦੀ ਸੂਰਤ ਹੀ ਭੁੱਲ ਗਈ..!!
ਮੇਰੀ ਮਾਸੂਮ ਜਹੀ ਜਾਨ ਸੀ ਦਰਦਾਂ ‘ਚ ਝੁਲ ਗਈ..!!
ਦਾਸਤਾ ਪਿਆਰ ਮੇਰੇ ਦੀ ਬਸ ਇੰਨੀ ਕੁ ਸੀ
ਓਹਨੂੰ ਫ਼ਰਕ ਨਾ ਪਿਆ ਤੇ ਸਾਡੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਰੁਲ ਗਈ..!!

Title: Zindagi rul gayi || sad shayari || Punjabi status || true but sad


Roop rabb da maa ❤️🧿 || Punjabi status

Veer hunde Sher di dahaad warge
‘Bhen’ ghar vich thandi thandi chhaa hundi ae,
‘Bapu’ hunda kol rakhe hathyar warga ,
Roop rabb Da yaaro har ‘maa’ hundi ae.❤️🧿

ਵੀਰ’ ਹੁੰਦੇ ਸ਼ੇਰ ਦੀ ਦਹਾੜ ਵਰਗੇ,
‘ਭੈਣ’ ਘਰ ਵਿੱਚ ਠੰਡੀ ਠੰਡੀ ਛਾਂ ਹੁੰਦੀ ਏ,
‘ਬਾਪੂ’ ਹੁੰਦਾ ਕੋਲ ਰੱਖੇ ਹਥਿਆਰ ਵਰਗਾ,
ਰੂਪ ਰੱਬ ਦਾ ਯਾਰੋ ਹਰ ‘ਮਾਂ’ ਹੁੰਦੀ ਏ.❤️🧿

Title: Roop rabb da maa ❤️🧿 || Punjabi status