Skip to content

उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है || Hindi love poetry

उसकी अहमियत है क्या, बताना भी ज़रूरी है !
है उससे इश्क़ अग़र तो जताना भी ज़रूरी है !!
अब काम लफ़्फ़ाज़ी से तुम कब तक चलाओगे !
उसकी झील सी आंखों में डूब जाना भी ज़रूरी है !!
दिल के ज़ज़्बात तुम दिल मे दबा कर मत रखो !
उसको देख कर प्यार से मुस्कुराना भी ज़रूरी है !!
उसे ये बारहा कहना वो कितना ख़ूबसूरत है !
उसे नग्मे मोहब्बत के सुनाना भी ज़रूरी है !!
किसी भी हाल में तुम छोड़ना हाथ मत उसका !
किया है इश्क़ गर तुमने, निभाना भी ज़रूरी है !!
सहर अब रूठना तो इश्क़ में है लाज़मी लेकिन !
कभी महबूब गर रूठे तो मनाना भी ज़रूरी है !!

Title: उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है || Hindi love poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sorry naal kujh ni hunda || True status punjabi

Sorry naal kujh ni hunda
jo gallan dil te lag jaandiyaan aa
oh chheti nahi hl hudiyaa

Sorry ਨਾਲ ਕੁੱਝ ਨੀ ਹੁੰਦਾ
ਜੋ ਗੱਲਾਂ ਦਿਲ ਤੇਂ ਲੱਗ ਜਾਂਦੀਆ ਆ
ਉਹ ਛੇਤੀ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲ ਹੁੰਦੀਆਂ

Title: Sorry naal kujh ni hunda || True status punjabi


Being alive || English quotes

English quotes || Don't ever save anything for a special occasion ...Being. Alive is the special occasion
Don’t ever save anything for a special occasion …Being. Alive is the special occasion