Skip to content

कहानी अधूरी रह जाएगी || shayed teri meri kahani

शायद तेरी मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी
हमारे इश्क़ की दास्तां यहीं दफन हो जाएगी

लगाएगी ये दुनिया हम पर हजारों बंदिशें लेकिन
हमारी प्रेम कहानी फिर भी अमर हो जाएगी

कुछ पल ही बिता पाएंगे एक दूसरे के साथ
फिर जिंदगी पता नहीं किस मोड़ पर ले आएगी

ना तू मेरे साथ, ना मैं तेरे साथ
एक दूसरे की कमी हमें बहुत सताएगी

लेकिन तू बेफिक्र होकर मुझ पर विश्वास करना
मेरे दिल में तेरी जगह किसी को ना मिल पाएगी

अभी तो हजारों रंग बदलेगी ये ज़िन्दगी
ना तू मुझे भूलना, ना मैं तुझे
ऐसे ही एक दूसरे की याद के साथ
जिंदगी गुजर जाएगी ।।

Title: कहानी अधूरी रह जाएगी || shayed teri meri kahani

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hame hi Utra Gaya || Heart broken sad shayari Hindi

डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो…..
और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया

Title: Hame hi Utra Gaya || Heart broken sad shayari Hindi


Me yuhi nahi likhta || Hindi shayari dard

ME YUHI NAHI LIKHTA || HINDI SHAYARI DARD
Me yuhi nahi likhta shayria or gazal..
kuch to gunah karti hai teri nazar..
nazaane kyu mai itna dard likhta hu..
mujhe to lagta hai sab teri mohobat ka asar..