तेरे घर का पता मालूम है
पर हम वहा कभी नही जाते है
तेरी याद जब भी बोहोत ज्यादा आए
तेरे गांव से तेरी खुशबू ले आते है
तेरे घर का पता मालूम है
पर हम वहा कभी नही जाते है
तेरी याद जब भी बोहोत ज्यादा आए
तेरे गांव से तेरी खुशबू ले आते है
Ohne jida jida keha, asi karde chale gaye
ohne jithe jithe keha, pair dharde chale gaye
asi saaha wali dor, ohde hathi de chhaddi
ohne jida jida chhadeyaa, asi marde chale gaye
ਉਹਨੇ ਜਿਦਾ ਜਿਦਾ ਕਿਹਾ, ਅਸੀਂ ਕਰਦੇ ਚਲੇ ਗਏ,
ਉਹਨੇ ਜਿਥੇ ਜਿਥੇ ਕਿਹਾ, ਪੈਰ ਧਰਦੇ ਚਲੇ ਗਏ,
ਅਸੀਂ ਸਾਹਾਂ ਵਾਲੀ ਡੋਰ ਉਹਦੇ ਹੱਥੀਂ ਦੇ ਛੱਡੀ,
ਉਹਨੇ ਜਿਦਾ ਜਿਦਾ ਛੱਡਿਆ, ਅਸੀਂ ਮਰਦੇ ਚਲੇ ਗਏ
Rami
अपने जुल्फों के बादल से कभी दूर ना करना मुझे
जान मेरे पास जीने की वजह पहले ही बोहोत कम है।
अपनी बाहों की गर्माहट में मुझे हमेशा छुपा के रखना,जमाने को जवाब दे सकू इसके लिए वक्त भी कम है।
याद है मेरे हाथ के कट जाने पर तुमने कैसे मुझे अपनी ओर खींचा था ,अपनी प्यार भरी आंसू से मेरे लहू को रोका था।
तुमने बोला था न की महादेव से जो मांगो वो मिल जायेगा,साथ चलना चाहो तो रास्ता मिल जायेगा,मैने तेरी खुशियां मांगी थी,जब मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे तब मैने तेरा दुपट्टा थाम लिया था, उन फेरो के बहाने तुम्हे अपना मान लिया था।
हा माना की मैं लिखता हु कभी तेरी याद में कभी तेरी फरयाद में,पर सच तो ये है की तुझे खोने से बोहोत डरता हूं।
मैं मुंह मोड़ लेता हु जो ये कहते है की मोहोब्बत दर्द देती है,कसम से तेरी पायल की खनक के लिए ये दर्द भी झेल लेता हूं।
और क्या हुआ जो मुस्किले है हम दोनो को एक होने में
तू इसी बात से डरती है न की रूखसती के वक्त कैसे संभलूंगा,तू चिंता न कर जन्नत में पहुंच कर तेरे लिया दुआ जरूर करूंगा।