Skip to content

ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी || zindagi shayari

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,

फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,

एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी

हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,

मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।

Title: ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी || zindagi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ishq ki khoobsurti || hindi love shayari || beaUTIFUL LINES

Ishq ki khoobsurti yahi hai
Ye sabse pehle karne wale ko maarta hai❤️

ईश्क की खूबसूरती यही है
ये सबसे पहले इसे करने वालो को मारता है❤️

Title: Ishq ki khoobsurti || hindi love shayari || beaUTIFUL LINES


Ikalle rehan da shauk nahi || Punjabi shayari sad 2 lines

2 lines alone punjabi shayari || Ikalle rehn da sauk nahi ba ajh kal chuppi changi rehn lagan lag pai hai