Skip to content

दर्द भरी शायरी

१ के कलियों सी मुस्कुराती हो

फूलो सी सरमति हो

और पता नही क्यों

तुम मुझे इस तरह देखकर

यू फिसल जाती हो

२ के तुम्हारी आंखों को देखकर

कयामत आ जाती है

और तुम मेरे दिल में बसी हो  इस तरह

के मौत भी दूर भागती है

Title: दर्द भरी शायरी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


खो गई थी धड़कनें जो कहीं

खो गई थी धड़कनें जो कहीं
वो वापस ले आया हूं मैं,
थोड़ी ठीक है थोड़ी ज़ख्मी हैं
फिर भी वापस ले आया हूं मैं,
क्या बातें थी याद करो तो दिल बैठ गया,
कदम लड़खड़ाते रहे, वो पल याद आते रहे,
आज बहकते बहकते ही सही,
खुद को वापस ले आया हूं मैं,
हाथ ज़ख्मों पर हैं,
और ज़ख्म धड़कनों पर,
बाजी पलटती रही,
हम धड़कनें लगाते रहे ज़ख्मों पर,
थोड़ी देर और सही,
आज शाम नहीं कल की सवेर सही,
घर तो लौट आया हूं मैं,
देखो खुदको वापस ले आया हूं मैं.....

Title: खो गई थी धड़कनें जो कहीं


True love WhatsApp video status || full screen WhatsApp video status || short video status

Tu kahe je “mera sab e tu”
Menu sab mil jaye je kahe eh tu..!!

Title: True love WhatsApp video status || full screen WhatsApp video status || short video status