Skip to content

मेरे आंसुओ का मुकाबला || hindi shayari dard

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

तुझे पाने की चाहत में, हम सब कुछ खोते चले गए,

मगर फिर भी ऐ मेरे हमनशी, तुम दुर होते चले गए,

अब इससे ज्यादा मेरे हाल को बेहाल क्या करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

मिल गया था मैं तुझे बिन मांगे, तुम कदर भी मेरी क्या करते ,

तुम रूठते हम मना लेते, मगर बदल ही गए हम क्या करते,

मैं लेटू नींद ना आये मुझे,  तु भी रात को तारे गिना करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

मैने खूद को ना ऐसे चाहा कभी,  जैसे तुझको चाहते चले गए,

मैने देखा खुद को खोते हुए, बस तेरे होते चले गए,

मैंं इतना दूर चला जाऊं, तु घूट घूट आंहे भरा करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

मैने खुदा से ऐसे मांगा उसे, मैं जीता,  किस्मत हार गई,

यह “रमन” की महोब्बत की कविता थी, कोई जिस्मो का व्यापार नहीं,

तेरे पीछे खुद को फ़ना कर दू, मेरे गीत भी दुनिया गाया करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

Rami_

Title: मेरे आंसुओ का मुकाबला || hindi shayari dard

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ehsaan Kade na bhullaNge || sad but true || broken shayari in punjabi

Sanu pgl Hon da ehsaas kra gye
Eh aitbaar na tutte sajjna da🙃..!!
Ehsan kde na bhullange
Dil tod ke sutte sajjna da💔..!!

ਸਾਨੂੰ ਪਾਗ਼ਲ ਹੋਣ ਦਾ ਅਹਿਸਾਸ ਕਰਾ ਗਏ
ਇਹ ਇਤਬਾਰ ਨਾ ਟੁੱਟੇ ਸਜਣਾ ਦਾ🙃..!!
ਅਹਿਸਾਨ ਕਦੇ ਨਾ ਭੁੱਲਾਂਗੇ
ਦਿਲ ਤੋੜ ਕੇ ਸੁੱਤੇ ਸੱਜਣਾ ਦਾ💔..!!

Title: ehsaan Kade na bhullaNge || sad but true || broken shayari in punjabi


Jinna naal milna sambhav nhi || sad but true || two line shayari

Jinna naal milna sambhav nhi hunda,
Yaad vi ohi aunde ne..!!💔

ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣਾ ਸੰਭਵ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ,
ਯਾਦ ਵੀ ਓਹੀ ਆਉਂਦੇ ਨੇ..!!💔

Title: Jinna naal milna sambhav nhi || sad but true || two line shayari